Monday, November 26, 2012

हिंदी ब्लॉगर और हिंदी फेसबूकिया

हिंदी ब्लॉगर और हिंदी फेसबूकिया , इस धरती को महान भारत देश की अमूल्य देन है . इन दोनों महान रूपों ने , मनोरंजन , ज्ञान और प्रेम के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है . जिसे कभी भी कमतर करके नहीं आंका जा सकता है . और मुझे गर्व है की मैं इन दोनों रूपों में समाहित हूँ .  वैसे हिंदी ही क्यों , भारत की हर भाषा का योगदान इन दोनों रूपों में श्रेष्ठ है .. हर भाषा को नमन ... लेकिन हिंदी तो बात ही कुछ और है गुरु ....इसलिए मित्रो , सब मिलकर कहो .... भारत की जय . हिंदी की जय  और हिंदी ब्लॉगर और हिंदी फेसबूकिये की जय .  जय जय जय ......!!!

Friday, November 23, 2012

इश्क

जिस तरह से तेरा कुछ ,अब तलक मुझे में बाकी है ।
उसी ख्यालो -तसव्वुर में ;
मेरा भी कुछ , जरुर ; तुझमे बाकी होंगा ।
हाँ , ये अलग बात है की , 
इश्क हमेशा  जिंदा रहता है , 
और ; 
इश्क करने वाले  मर जाते है  -- जीते जी !!!