Wednesday, July 30, 2014

||| यौन अपराध के विरुद्ध एक मोर्चा - भाग एक ||

||| यौन अपराध के विरुद्ध एक मोर्चा - भाग एक ||

दोस्तों ,

बहुत जल्द मैं यौन अपराधो पर एक लेखन सीरीज शुरू कर रहा हूँ . आप सभी का साथ चाहिए ताकि हम समाज में फैले इस नासूर पर रोक -थाम लगा सके . ये हमारी ही जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास के समाज में एक जागृता ले आये . सीरिज के अंत में , मैं change.org के ज़रिये गृहमंत्री को एक पत्र लिखने की सोच रहा हूँ . जिसमे आप सभी का सहयोग चाहिए होंगा .
इस लेख में मैं अपनी बाते भी रखूँगा और आपका भी सहयोग चाहिए होंगा .

पिछले साल, दिल्ली के निर्भया अपराध के बाद मैंने एक कहानी लिखनी शुरू की थी - "दी रेपिस्ट" , चूँकि मैं अपनी कहानियो में method acting के रूल्स को फॉलो करता हूँ इसलिए उस कहानी को और जानकारी से भरने के लिए मैंने दुनिया भर के पुलिस , सायकोलोजिस्ट, क्रिमिनल बेहवियर स्पेशलिस्ट , इत्यादि से बाते करनी शुरू करी और नतीजे चौंका देने वाले थे . मैं वो सब आप सभी से शेयर करूँगा .

इस सीरिज में , मैं कोशिश करूँगा कि हर बार कुछ मसला रखूं , और आप सभी उस पर चर्चा करे . कहीं तो कुछ गलत हो रहा है ,क्योंकि इतनी बाते होने के बाद भी ये अपराध रुक नहीं रहे है .

आईये मिलकर एक कोशिश करे.

धन्यवाद
आपका
विजय