Monday, August 31, 2015

कितना बदल गया इंसान !

जो लोग किसी भी कारणवश अपने बच्चो की हत्या करते है [ चाहे वो फॅमिली प्राइड हो, चाहे प्यार हो, चाहे पैसा हो, चाहे हॉनर किलिंग हो. चाहे कोई भी कारण हो - जो सिर्फ और सिर्फ आदमी के स्वार्थ और क्रोध और भय और कुंठा की वजह से जन्मता है ] ; उन्हें इंडियागेट पर खुले आम फांसी दे देना चाहिए !
-- विजय का गुस्सा !

3 comments:

  1. bilkul sahi vijay ji main aapse purnroop se sahamat hun

    ReplyDelete
  2. Aap ki baat 100 percent Sahi hain

    ReplyDelete
  3. विजय जी आपकी बात से सहमत हूँ. ये बहुत दुखद है.

    ReplyDelete