Friday, April 27, 2012

अपेक्षा और उपेक्षा

अपेक्षा और उपेक्षा दोनों ही दुःख देते है .

जिंदगी

जिंदगी की खूबसूरती में शरीर का रोल नगण्य होता है . जिंदगी विचारों की ख़ूबसूरती से बनती है . जीवन जीने की कला से बनती है जिंदगी और मैं तो कम से कम इस जिंदगी को सलाम करता हूँ .

Wednesday, April 25, 2012

इंसान

जैसे उगते हुए सूरज को बार बार देखना ,जैसे कुछ अच्छी फिल्मो को कई बार देखना , जैसे प्रेमिका का चेहरा बार बार देखना ,जैसे सोते हुए बच्चे को लाड करना ,जैसे मनपसंद गानों को हज़ार बार सुनना , जैसे अपनी ही लिखी कविता को बार बार पढ़ना और नए अर्थ खोजना ....कुछ बाते जिंदगी बार repeat करो , फिर भी इंसान थकता नहीं है .. ...

Sunday, April 22, 2012

जीवन

मुझे ऐसा लगता है कि , हमें आगे की ओर बढना चाहिए . जीवन अपने आप में एक रहस्य है और उसने अपने भीतर बहुत कुछ छुपा रखा है . और पता नहीं जीवन में कब क्या शुभ घटित हो जाए.

धडकन

चाँद, मोहब्बत,सितारे और यादे बेहिसाब
कारवां कुछ ऐसा ही होता है रातो को...

कभी कभी एक धडकन रुक सी जाती है
थोड़ी देर के लिए.....!

प्रेम

प्रेम की व्यापकता बहुत बड़ी होती है , इतनी की उसमे जग समा जाए . और हर किसी के लिये प्रेम के मायने, आयाम, अनुभव और मतलब अलग लगा ही होते है .

जीवन

लेकिन तुमने मुड़कर एक बार भी नहीं देखा.....
ये हर किसी के जीवन में होता है न ....

जिंदगी

आज बड़ी देर तलक जग गया मैं ;
जिंदगी भी एक रतजगा बन गयी है !

गम के भी अपने फ़साने होते है - बेवजह ही !

अपना

किसी अपने को ढूंढ रही मेरी नज़र ;
अगर मैं अपना सा लगे तो देखे इधर !

जिंदगी

एक जिंदगी वो है , जो हम हकीक़त  में जीते है
और एक जिंदगी वो है , जो हम सपनो में जीते है .

सपने सिर्फ सपने ही बन कर रह जाते है .
हकीक़त सर चढ कर रुलाती है .

Friday, April 20, 2012

जीवन-एक रहस्य

मुझे ऐसा लगता है कि , हमें आगे की ओर बढना चाहिए . जीवन अपने आप में एक रहस्य है और उसने अपने भीतर  बहुत कुछ छुपा रखा है . और पता नहीं जीवन में कब क्या शुभ घटित हो जाए.

Tuesday, April 17, 2012

प्रेम


हम किसी से भी प्रेम करे वो प्रेम ईश्वर के प्रति अपने प्रेम का ही एक रूप होता है .

Sunday, April 15, 2012

नयी ज़िन्दगी

वक़्त तो वही करेंगा ,
जो हमारी ख्वाइश होंगी न !
तो आओ कुछ नया सपना देखे .
कुछ नए अहसासों को बोयें .
एक नयी ज़िन्दगी की धड़कन को जिये ..!!!

Saturday, April 14, 2012

जिंदगी के दिन

जिंदगी के दिन बस मिले सिर्फ चार !
दो उसे याद करने में गुजर गये ;
और दो उसे भूलने में निकल गये.....!

Thursday, April 12, 2012

खाली हाथ

सोचो साथ क्या ले जाओंगे ,
खाली हाथ आये थे ;
और खाली हाथ ही जाओंगे !!

Tuesday, April 10, 2012

प्रेम

दरअसल : असली प्रेम तो प्रेम में होना ही होता है, प्रेम में पढ़ना , प्रेम में गिरना , प्रेम करना इत्यादि सिर्फ उपरी सतह के प्रेम होते है . असली प्रेम तो बस प्रेम में होना , प्रेम ही हो जाना होता है .. ..प्रेम बस सिर्फ प्रेम !!

Friday, April 6, 2012

खुदा


तू भी खुदा , मैं भी खुदा ,
तेरा हुस्न खुदा , मेरा इश्क खुदा ;
तेरे संग दो पल की जिंदगी खुदा ;
और जब मौत आये तो वो भी खुदा !!!

Thursday, April 5, 2012

या दिल की सुनो दुनियावालो...!!


या दिल की सुनो दुनियावालो ; या मुझको अभी चुप रहने दो ...
मैं गम को खुशी कैसे कह दूं . जो कहते है , उनको कहने दो... !!!

मुझे ये गीत बहुत बहुत पसदं है , और अक्सर अकेले में खूब गाता हूँ . और अक्सर ही गाने के अंत में सिर्फ एक खामोशी रहती है और मेरी भीगी हुई आँखों में कुछ गमी के लम्हे !!!!



Wednesday, April 4, 2012

ईश्वर का निजाम


दोस्तों ,अक्सर हम शिकायत करते है की मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ , लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद लगता है की जो हुआ अच्छा ही हुआ , जो होता है अच्छे के लिए ही होता है . ईश्वर के बनाए हुए निजाम में थोड़ी देर के लिए लगता है की गलत हुआ है , लेकिन यही सही होता है ,जो कि कुछ देर के बाद पता चलता है . समय सब दर्दो की दवा है .. ...

Monday, April 2, 2012

इंसान और समय



इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता है , बल्कि समय खराब होता है .

और हम सब समय के मायाजाल में फंसकर एक दूसरे का और अपना जीवन दोनों ही खराब करते रहते है .

मुझे तो ये समझ नहीं आता है कि इतनी समझदारी रहने के बाद भी हम समय के चक्रवात में फंसते है ...... यही प्रभु का बिछाया हुआ स्वर्णिम मायाजाल होता है .

बस इतना ही कहूँगा कि , तनिक सनद रखो , जीवन में अच्छे के लिये जगह बनाओ .