प्रेम हमेशा ही अधुरा होता है . जिसे हम पूर्णता समझते है , वो कभी भी प्रेम नहीं हो सकता . प्रेम का कैनवास इतना बड़ा होता है कि एक ज़िन्दगी भी उसमे समा नहीं जा सकती है . इसी ज़िन्दगी और प्रेम के युद्ध में अक्सर ही ज़िन्दगी की जीत [ ? ] होती है . और प्रेम की हार [ ? ] - प्रश्न चिन्ह इसलिए है कि , हार -जीत की परिभाषा हम सब के लिए इस विषय में अलग अलग होती है .
प्रेम -एक जीवन में जिया गया सबसे खूबसूरत अनुभव होता है .
प्रेम -एक जीवन में जिया गया सबसे खूबसूरत अनुभव होता है .
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा शनिवार(3-8-2013) के चर्चा मंच पर भी है ।
ReplyDeleteसूचनार्थ!
सार्थक चिन्तन !
ReplyDelete